Loading...
Testwale Logo

FAQ

How long will it take for my account to be activated once the payment is made?

Once the payment is made, your account will be activated right away.

Pages are not loading properly.

Try checking your internet connection or restart your phone. If the problem still persists, take a screenshot and send us at [email protected], we will look into it.

How can I reset my password?

For the users registered with their mobile number, follow the following steps for resetting your password: 1. You need to enter your mobile number on the log-in page. 2. Click "Forget Password", to get an OTP on your registered number. 3. Using the OTP received on your number, you can now reset your password.

Pages are not loading properly.

Try checking your internet connection or restart your phone. If the problem still persists, take a screenshot and send us at [email protected], we will look into it.

How can I change the language of the article and quizzes?

We have a "Change Language" option in Test Series and Daily Quizzes. If you want the content (test and quiz) in Hindi/English language, go to Settings -> Change Language, to change your default language from Hindi to English or Vice-Versa.

I am unable to make payment for the pass.

In case of failure of a transaction before the amount deduction, we advise the student to try making the payment again. In case of transaction failure after amount deduction either access to the purchased product will be provided within few hours or we request the student to wait for 3 to 4 working days. The money will be credited back to his/her account.

I have made the payment but the tests are not unlocked.

Although rare, if so: You can directly mail us at [email protected] and we will resolve your issue.

What are all the payment methods allowed to buy a plan?

You can pay using: Credit Card/ Debit Card or Through: UPI and Netbanking.

What happens if I get disconnected during a test?

Don't worry! We auto-pause your test so, you can resume the test where you left. The test can also be manually paused by clicking on the "Pause" icon on the top left corner inside the timer circle. Please note: This function is not available in a Live Test.

What are the benefits of the subscription?

Here you will get access to test series and quizzes by top Educators. This will evaluate your learning and measure your progress.

UPPCL

UPPCL

Practice with online test series

UPPCL Related Content Tab

UPPCL Test Series

यूपीपीसीएल-कार्यकारी सहायक | 1033 रिक्तियाँ | 12 सितम्बर तक आवेदन करें

Updated On : 25 Aug, 2022

महत्वपूर्ण बिंदु; एक नज़र में

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक पदों पर नियुक्ति हेतु 3 अगस्त 2022 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी।1033 रिक्तियों के खिलाफ, उम्मीदवार 19 अगस्त से 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 

जो लोग पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस लेख को अवश्य पढ़ें, क्योंकि हम परीक्षा के बारे में सभी आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं जो आपको आवेदन करने से पहले पढ़ना चाहिए।

मुख्य बिंदु

पद का नाम 

कार्यकारी सहायक

परीक्षा संचालन निकाय

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड

रिक्तियों की संख्या 

1033

वेतन

रू० 27,200-86,100

आवेदन की तिथि 

19 अगस्त से 12 सितंबर 2022

आवेदन शुल्क

1180/-

परीक्षा का माध्यम 

लिखित

आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आयोजन 

तिथि 

आवेदन आरम्भ होने की तिथि 

19.08. 2022

आवेदन की अंतिम तिथि 

12.09. 2022

आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि

 19.08 .2022 से 12.09 .2022

एस0 बी०आई0 चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की तिथियाँ (चालान डाउनलोड करने की अन्तिम तिथि) 12.09.2022

19.08 .2022 से 14.09.2022

परीक्षा की सम्भावित अवधि

अक्टूबर-2022 के द्वितीय सप्ताह

पात्रता अर्हता

1. राष्ट्रीयता 

पद पर सीधी भर्ती हेतु यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी :-   

(क) भारत का नागरिक हो, या

(ख) तिब्बती शरणार्थी हो, जो भारत में स्थायी निवास के अभिप्राय से 1 जनवरी, 1962 के पूर्व भारत आया हो, या

(ग) भारतीय मूल का ऐसा व्यक्ति हो, जिसने भारत में स्थायी निवास के अभिप्राय से पाकिस्तान, बर्मा(म्याँमार), श्रीलंका या किसी पूर्वी अफ़ीकी देश केनिया, युगाण्डा और यूनाइटेड रिपब्लिक आफ तन्जानिया (पूर्ववर्ती तांगानिका और जंजीवार) से प्रर्वजन (Migrate) किया हो:

प्रतिबन्ध यह है कि उपर्युक्त श्रेणी (ख) या (ग) के अभ्यर्थी को ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके पक्ष में राज्य सरकार द्वारा पात्रता का प्रमाण-पत्र जारी किया जा चुका हो: प्रतिबन्ध यह भी है कि श्रेणी (ख) में आने वाले अभ्यर्थी को पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना शाखा, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त पात्रता का प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा। अग्रिम प्रतिबन्ध यह भी है कि उपर्युक्त श्रेणी (ग) में आने वाले अभ्यर्थी को पात्रता प्रमाण पत्र में दी गई अवधि के पश्चात सेवा में नहीं रखा जायेगा जब तक उसने भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र न प्राप्त कर लिया हो।

2. आयु 

अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

आयु में अनुमन्य छूट : 

(क) अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग (नॉन—क्रीमीलेयर) एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी के अभ्यर्थियों को, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है, को अधिकतम आयु  सीमा में 05 वर्ष छूट अनुमन्य होगी। 

(ख) भूतपूर्व सैनिक (यथा उत्तर प्रदेश के शासनादेश में परिभाषित एवं जिन्होंने सेना में कम से कम 05 वर्ष की सेवा की हो) को अधिकतम आयु सीमा में उनके द्वारा सेना में की गयी  पूर्ण वर्षो की सेवा की अवधि में तीन वर्ष जोड़ते हुए छूट अनुमन्य होगी। 

(ग) विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्षो की छूट अनुमन्य होगी।

3. चरित्र प्रमाण पत्र 

(क)नियुक्ति प्राधिकारी का कर्तव्य होगा कि पुलिस के माध्यम से अभ्यर्थी के चरित्र एवं पूर्ववृत्त का सत्यापन करवा लें परन्तु किसी भी स्थिति में सत्यापन का कार्य परीवीक्षा अवधि पूर्ण होंने के बाद के लिए न छोड़ा जाये। सेवा के मध्य कभी भी पुलिस द्वारा अच्छे चरित्र के प्रतिकूल सूचित किया जाता है तो उसे निरन्तर सेवा में रहने की आज्ञा नहीं दी जायेगी तथा उसकी सेवायें बिना किसी नोटिस प्रतिकर अथवा वेतन के निरस्त कर दी जायेंगी।

(ख)अभ्यर्थी को अन्तिम शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

(ग)अभ्यर्थी जिस क्षेत्र का निवासी है उस क्षेत्र के दो ऐसे संभ्रान्त व्यक्तियों, जो अभ्यर्थी के सम्बन्धी न हों, से सतचरित्रता का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

4. स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

प्रत्येक अभ्यर्थी, जो प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम के आधार पर नियुक्ति हेतु उपयुक्त पाये गये हों, को सेवा में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थता का प्रमाण पत्र जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा किसी ऐसे चिकित्सा अधिकारी, जिसे कॉर्पोरेशन ने इसके लिए प्राधिकृत किया हो, से प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा।

5. वैवाहिक स्थिति 

सेवा में किसी पद पर नियुक्ति के लिए ऐसे पुरूष अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नियाँ हों अथवा ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरूष से विवाह किया हो जिसके पहले से ही एक पत्नी हो, परन्तु यह कि निदेशक मण्डल ऐसे किसी अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकते हैं यदि यह समाधान हो जाये कि ऐसा करने के लिए विशेष कारण विद्यमान हैं।

6. शैक्षणिक योग्यता 

(क) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि अथवा किसी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि।

(ख) कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य।

महत्वपूर्ण लिंक

अधिकारिक सूचना 

Click Here 

अधिकारिक वेबसाइट 

Click Here 

आवेदन लिंक 

Click Here

आवेदन प्रक्रिया

चरण 1: यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: 'यूपीपीसीएल ईए भर्ती 2022' के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: विवरण दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

चरण 5: आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना सुनिश्चित करें।

आवेदन शुल्क

जाति 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित

1180/- 

अनुसूचित जाति

826/-

अनुसूचित जनजाति

826/-

दिव्यांग 

12/- 

परीक्षा पैटर्न

(क) लिखित एवं दक्षता परीक्षा : चयन लिखित एवं टंकण परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा (सी०बी०टी०) का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा।

प्रथम भाग :- 

(1) प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में NIELIT के “CCC" स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न पत्र होगा. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे व प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। अर्थात यह परीक्षा 50 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ॠणात्मक 1 / 4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1 / 4 अंक की कटोती की जायेगी।

(2) कम्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग की इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की  स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को अर्ह न मानते हुये उसकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

(3) कम्प्यूटर ज्ञान के इस प्रथम भाग में प्राप्त किये गये अंक श्रेष्ठता निर्धारण हेतु जोड़े नहीं जायेंगे। 

द्वितीय भाग :- 

लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग में निम्नांकित पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1 / 4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1 / 4 अंक की कटौती की जायेगी।

प्रश्न पत्र

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

सामान्य अध्ययन

25

25

तार्किक ज्ञान 

45

45

सामान्य हिन्दी (इण्टरमीडिएट सामान्य स्तर)

55

55

सामान्य अंग्रेजी (इण्टरमीडिएट सामान्य स्तर)

55

55

कुल 

180 

180 

तृतीय भाग:-

- द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों की मेरिट के आधार पर हिन्दी व अंग्रेजी टंकण  परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण विद्युत सेवा आयोग द्वारा किया जायेगा। प्रतिबन्ध यह होगा कि किन्ही भी परिस्थितियों में आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों के सापेक्ष तीन गुने से कम नहीं होगी।

- अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अग्रेजी टंकण हेतु कम्प्यूटर पर 05 मिनट की परीक्षा में प्रतिभाग लेना होगा जिसके आधार पर टंकण गति का निर्धारण किया जायेगा।

- हिन्दीं टंकण की परीक्षा Kruti Dev 010 या 016 फॉन्ट में ली जायेगी।

- चयन हेतु हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा अर्थात हिन्दी टंकण हेतु निर्धारित इस गति को प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।

- टंकण हेतु 20 अंक निर्धारित होगें। यह 20 अंक मात्र ऐसे अभ्यर्थियों को ही प्रदान किये जायेंगे जो हिन्दी टंकण में निर्धारित न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ ही अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त किये हों अन्यथा की स्थिति में कोई अंक प्रदान नहीं किया जायेगा।

पाठ्यक्रम

  1. अंग्रेजी:- Synonyms & Antonyms, Verb, Tenses, Articles, Fill in the Blanks, Grammar, Vocabulary, Cloze Test, Sentence Correction, Error Correction, Reading Comprehension, Idioms & Phrases, Sentence Rearrangement etc. 

  2. हिंदी:- संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, युग्म शब्द, शब्दशुद्धि वाक्य शुद्धि, वाच्य, क्रिया, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, मुहावरे आदि।

  3. सामान्य अध्ययन:- करेंट अफेयर्स - राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय भूगोल, इतिहास - भारत और विश्व, भारतीय राजव्यवस्था- विज्ञान प्रौद्योगिकी, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, पर्यावरण के मुद्दें आदि।

  4. तार्किक क्षमता :- भेदभाव, आंकड़े वर्गीकरण, गैर-मौखिक श्रृंखला, स्थानिक उन्मुखीकरण, दृश्य स्मृति, संबंध अवधारणाएं, अंकगणित संख्या श्रृंखला, अंकगणितीय तर्क, समानताएं और अंतर, कोडिंग और डिकोडिंग, स्थानिक दृश्य, सादृश्य, वर्णमाला श्रृंखला, अवलोकन आदि।

पद व वेतन

जाति 

रिक्तियाँ 

अनारक्षित

416

(आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)

103

अन्य पिछड़ा वर्ग (Non Creamy Layer)

278

अनुसूचित जाति

 216

अनुसूचित जनजाति

20

कुल 

1033

वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 में वेतनमान रू० 27,200-86,100 एवं अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि०में लागू नियमानुसार देय हो।

परीक्षा स्थान

परीक्षायें यथासंभव लखनऊ, मेरठ, कानपुर, एवं वाराणसी शहरों में होगी। अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर अथवा विशेष परिस्थितियों में परीक्षा के स्थान को बदला अथवा घटाया/बढ़ाया जा सकता है।

Please rate the article so that we can improve the quality for you -


Practice Quiz

UPPCL

Go To Quizzes
serablock login_ch-testwale